Uttar Pradesh: अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर बस में लगी भीषण आग, तीन दमकल गाड़ियों ने संभाला मोर्चा

Uttar Pradesh: अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर बस में लगी भीषण आग, तीन दमकल गाड़ियों ने संभाला मोर्चा
टाटा मोटर्स बस में लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (barabanki) जिले में अयोध्या-लखनऊ हाइवे (Ayodhya-Lucknow Highway) पर कस्बा रसौली के पास टाटा मोटर्स की बस में देखते ही देखते आग लग गई। आग उस समय लगी जब बस घनघटा संतकबीर नगर (Sant Kabir Nagar) से लखनऊ के लिए जा रही थी। 

रास्ते में बस का डीजल पाइप फट गया तभी सवारियों ने पाइप बदलवाने के लिए बस ड्राइवर से कहा परन्तु बस ड्राइवर ने सवारियों की बात को यह कहकर टाल दिया कि बस टाटा मोटर्स में ठीक कराएंगे और बस को लेकर चल दिया। 

लेकिन जैसे ही वह बस रसौली तलहा मोड़ से टाटा मोटर्स के लिए चली तो धुआं उठने लगा और टाटा मोटर्स पहुंचते ही बस में जबरदस्त आग लग गई। जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की तीन-तीन गाड़ियो को काफी मशक्कत करनी पड़ी तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

थाना सफदरगंज प्रभारी अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari) सहित थाने के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।